CG BEd DEd Entrance Exam Update 2024: छत्तीसगढ़ व्यापम B.Ed प्रवेश परीक्षा किस वर्ष आसान नहीं।

CG BEd DEd Entrance Exam Update 2024

CG BEd DEd Entrance Exam Update 2024: छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जानकारी दी गई थी इस वर्ष सभी प्रवेश परीक्षाएं June में आयोजित की जायेंगी, जून माह में 10 से 11 प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा और बाकी बची परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में कराया जाएगा।

हर वर्ष व्यापम इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन कराकर विभिन्न कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रम के प्रवेश के लिए छात्रों का चयन करता है।

विभिन्न तरह के पाठ्यक्रम जैसे कि बीएड, डीएलएड, नर्सिंग, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग आदि से संबंधित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं से गुजरना होता है और जिन छात्रों का अच्छा प्रदर्शन होता है केवल उन्हें ही एडमिशन मिलता है।

READ ALSO:- CGBSE 10th Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वी परिणाम यहां से देख पाएंगे।

इस वर्ष सबसे ज्यादा आवेदन B.Ed एवं D.El.Ed

प्रतिवर्ष शिक्षक बनने के इच्छुक छात्र B.Ed एवं D.El.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए सबसे ज्यादा इच्छुक रहते हैं किंतु प्रदेश में इतने कॉलेज सिम नहीं है जितने ज्यादा आवेदन बेड एवं डीएलएड में आ रहे हैं।

पिछले वर्ष की आंकड़ा करीब करीब दो लाख छात्रों का था जो इस वर्ष बढ़कर 3 लाख 75 छात्रों का हो चुका है इससे हमें पता चलता है कि आंकड़ा प्रतिवर्ष बढ़ते जाएगा।

B.Ed एवं D.El.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना अब उतना आसान है जितना पहले हुआ करता था, छात्रों को B.Ed एवं D.El.Ed पाठ्यक्रम की तैयारी करते हुए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है तभी वह कंपटीशन से आगे निकलकर प्रवेश ले पाएंगे।

तैयारी करने के लिए बहुत कम समय!

छात्रों को इस वर्ष प्रवेश परीक्षा देना है उन्हें सलाह दी जाती है कि वह अपनी तैयारी करते रहे क्योंकि आपके पास तैयारी करने का बहुत ही कम समय बचा।

Join कर सकते हैं हमारा खास B.Ed एवं D.El.Ed Course

इस वर्ष के कंपटीशन को देखते हुए हमने बद एवं डिलेड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु तैयारी करने के लिए एक और विकास कोर्स जारी किया था यदि आप उसे ज्वाइन करना चाहते तो उसे दिए गए link से ज्वाइन कर सकते हैं।

Please share this post with other students with the help of social media given below.

Leave a Comment

WhatsApp Button WhatsApp Icon Floating Buttons Google News Icon