CSPDCL One Year Apprenticeship in CSPDCL for Year 2024-25: Chhattisgarh बिजली विभाग में भर्ती, Click Here to Apply

CSPDCL One Year Apprenticeship in CSPDCL for Year 2024-25: Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited (CSPDCL) द्वारा अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती जारी की गई है जो भी छात्र चुप है वह नीचे दिए गए सूचनाओं को ध्यान से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं

ध्यान रहे आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिस और आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी ध्यान से पढ़े और अपने पात्रता देखने के बाद ही आवेदन करें।

कुल पदों की संख्या

इस भर्ती में ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए कुल 48 पदों की संख्या है वहीं पर डिप्लोमा है अप्रेंटिस के लिए 63 पदों की संख्या है और ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए 45 पदों की संख्या है

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास में इंजीनियरिंग की स्नातक या फिर BSC BCOM BCA BBA आदि की डिग्री होना आवश्यक है।

पदों की जानकारी

नीचे आपको लिस्ट में पदों की जानकारी एवं उसकी संख्या देखने को मिल जाएगी ध्यान से देखें।

Vacancy Details
Graduate Apprentice (Engineering)
Sl NoDisciplineTotalQualification
1Electrical/ EEE43Degree (Engg/ Technology)
2Civil03
3Computer Science01
4Information & Technology01
Graduate Apprentice (Non Engineering)
1.B.SC11Degree (Relevant Discipline)
2.B.Com11
3.B.C.A12
4.B.B.A11
Diploma Apprentice
1Electrical/ EEE58Diploma (Relevant Discipline)
2Electronics/ECE/ET & T/ EIE01
3Civil02
4Computer Science01
5Information Technology01
 

आवेदन करने की प्रक्रिया।

यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिस को डाउनलोड कीजिए उसके बाद उसे भरकर बताए गए पते पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दीजिए।

आवेदन भेजने का पता।

मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास)
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड,
कोटा रोड, गुढ़ियारी, रायपुर (492009) (छ. ग.)

ज़रूरी दस्तावेज़।


आवेदन पत्र के साथ निम्न तरह के जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाना जरूरी है:-

  1. दसवीं एवं 12वीं की अंकसूची की फोटो कॉपी
  2. स्नातक डिप्लोमा के अंक सूची या प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  3. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग
  4. उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
    स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  5. नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम नाइट्स का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी फील्ड होनी चाहिए।

आवेदन की अंतिम तिथि।

आवेदन पत्र को 26/04/24 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में कार्यालय समय शाम 3:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक जमा करना है अंतिम तिथि के बाद में आवेदन पत्र प्रदान करने से कोई फायदा नहीं होगा।

सैलरी

इसमें आपको प्रतिमा 8000 से लेकर 9000 तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया।

प्राप्त आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों का चयन भेजो अप्रेंटिस हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन करने से पहले इन जानकारी पर ध्यान ज़रूर दीजिए।

  1. आवेदन करने से पहले ध्यान रखिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम में आपका रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
  2. आवेदन करने से पहले ध्यान रखें की अंतिम तिथि से पहले ही आपका आवेदन पत्र पहुंचना जरूरी है।
  3. आवेदन करने से पहले ध्यान दीजिए की जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।
  4. आवेदन करने से पहले ध्यान रखें कि सभी जानकारी आप सही-सही भरे और सभी जरूरी दस्तावेज साथ में जोड़कर जमा करें।
  5. आवेदन करने से पहले ध्यान रखें कि यह आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा ऑनलाइन से इसका आवेदन नहीं किया जाएगा।
  6. आवेदन करने से पहले ध्यान रखें कि यह भर्ती केवल 1 साल के लिए रहेगी और जो पहले इस तरह की भर्ती में भाग ले चुके हैं वह पत्र नहीं होंगे।
  7. आवेदन करने से पहले ध्यान रखें कि यह फॉर्म का लिंक आपको नीचे दिया गया है वहां से आप इसे प्राप्त करके इसका प्रिंट निकाल कर इसे भर सकते हैं

अन्य किसी भी तरह की समस्या आने पर आप नीचे Comment करके बताएं हम उस Comment का Reply जरूर करने का प्रयास करेंगे।

इसी तरह की अन्य नौकरी एवं शिक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे WhatsApp एवं Telegram Group को Join करें और हमारा Application Online Student Seva App जरूर Download करें।

Please share this post with other students with the help of social media given below.

Leave a Comment

WhatsApp Button WhatsApp Icon Floating Buttons Google News Icon