CG ITI New Admission Form 2025 की जानकारी लेकर आये है आप सभी के लिए यह दुबारा मौका है जिनका नाम नहीं मेरिट लिस्ट में नहीं आया है वे सभी फिर से आवेदन कर सकते हैं! Chhattisgarh Directorate of Employment and Training (CG DTE) ने सत्र 2025-26/27 के लिए CG ITI Admission Form 2025 की प्रक्रिया फिर से शुरू की है। पहला राउंड 16 जून से 10 जुलाई 2025 तक चला, और अब दूसरा राउंड 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक चलेगा।
43,584 Class 10 और 72 Class 12 students ने पहले राउंड में CG ITI New Admission 2025 भरा। Merit list 27–29 जून 2025 को रिलीज हुई, और पहली counselling 30 जून से 2 जुलाई 2025 तक पूरी हुई। दूसरा राउंड 15–20 जुलाई 2025 (संभावित) में हो सकता है। Electrician, Fitter जैसे trades के लिए यह form मेरिट आधारित है। इस article में CG ITI New Admission Form 2025 का नया आवेदन और स्टेटस की जानकारी दी गई है।
Table of Contents
हमारे चैनल से जुड़ें
पिछले 5 वर्षों से हजारों छात्रों को नौकरी और परीक्षा अपडेट मिले हैं। आप भी अभी जुड़ें!
Hitesh DanSena, a blogger with over five years of experience, simplifies educational content and government schemes to empower readers with clear, actionable insights.