आप सभी के लिए जरुरी सुचना ! Bihar BEd Counseling 2025 की प्रक्रिया ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU), दरभंगा द्वारा 16 जून 2025 से शुरू हो रही है। बिहार B.Ed CET 2025 का रिजल्ट 9 जून 2025 को जारी हो चुका है, जिसमें 96.06% पास रेट रहा। अब क्वॉलिफ़ाइड् उम्मीदवार biharcetbed-lnmu.in पर या onlinestudentseva.in पर Bihar BEd Counseling 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह काउंसलिंग बिहार के B.Ed कॉलेजों में 2-वर्षीय कोर्स में एडमिशन के लिए है। यहाँ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, और कट-ऑफ की पूरी जानकारी दी गई है।
Latest Updates के लिए हमारे WhatsApp और Telegram चैनल से जुड़ें।
With five years of dedicated experience, Hitesh DanSena is a seasoned blogger specializing in educational content and government schemes. He is passionate about demystifying complex information and empowering his audience with practical knowledge to navigate these crucial sectors.